Blast in Kabul Mosque: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका हुआ है. यह धमाका मस्जिद में हुआ है. इस ब्लास्ट में मस्जिद के इमाम सहित 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं 40 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक यह धमाका काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
काबुल – अफगानिस्तान राजधानी काबुल में बड़े धमाके की खबर, खैर खाना इलाके की मस्जिद में धमाका हुआ…इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए…#Kabul #Afghanistan pic.twitter.com/DZ5ogPt9zs
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) August 17, 2022