बीच सड़क सेप्टिक पाइप में हुआ ब्लास्ट, VIDEO हर तरफ उड़ा गंदगी का गुबार..

अंतरराष्ट्रीय

चीन में बीते 24 सितंबर की सुबह एक नया इंस्टाल किया गया सीवेज पाइप फट गया, जिससे मानव मल 33 फुट ऊपर हवा में उछल गया. एक घिना देने वाले वीडियो फुटेज में ये हादसा कैद हो गया. इसमें देखा गया कि शहरभर का मल कारों, पैदल यात्रियों और मोटरसाइकिल चालकों पर आ गिरा. चीन के नैनिंग में प्रेशर टेस्ट के दौरान सेप्टिक टैंक का ये पाइप फट गया. दरअसल, सीवेज पाइप बिछाने के दौरान योग्य इंजीनियरों द्वारा परीक्षण किया जा रहा था जब ये हादसा हुआ. सड़क पर जा रही एक कार के डैशकैम का फुटेज डरा देने वाला है. इससे समझ आ रहा है कि हादसा और भी बड़ा हो सकता था. विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि मोटरवे पर बारिश होने के कारण एक कार का शीशा लगभग टूट गया. मोटरसाइकिल ड्राइवर्स और पैदल यात्रियों को इसके बाद हुए बदबूदार विस्फोट के बीच से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि विस्फोटक पाइप फटने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ. कुछ ड्राइवरों ने गंध और विस्फोट के बाद के प्रभावों के बारे में शिकायत की.