नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार को ब्लास्ट होने की खबर है. ये ब्लास्ट दूतावास के ठीक पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ है. हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है. इसके साथ एक झंडा भी बरामद किया. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए हैं. इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. इसलिए इनकी जानकारी ट्रैस की जा रही है. जल्द पता लगा लिया जाएगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है ताकि दोनों संदिग्ध किस तरह और किस रूट से वहां तक आए, यह पता लगाया जा सके.
पुलिस का कहना है कि एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. ये पत्र इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल है. पत्र को अंग्रेजी में लिखा गया है. पत्र पर Sir Allah resistence लिखा है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2021 में भी सड़क के किनारे पटरी पर एक लो इंटेंसिटी का धमाका हुआ था. इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा था. जिसकी जांच सेंट्रल एजेंसी एनआईए कर रही है, लेकिन उसमें अभी तक एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इससे पहले फरवरी 2012 में इजरायली दूतावास की कार के नीचे एक बम लगाया गया था. इसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं. फिलहाल, मंगलवार की घटना के बाद भारत में दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. चाणक्यपुरी में कई देशों के दूतावास हैं.
मंगलवार शाम करीब 5 बजे पुलिस को चाणक्यपुरी स्थित इजराइल दूतावास के पास विस्फोट होने की सूचना मिली थी. अज्ञात कॉलर ने बताया था कि दूतावास के पीछे एक खाली प्लॉट पर विस्फोट हुआ है. बम निरोधक दस्ते और विशेष पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया और तलाशी ली गई. सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के पास इजरायली दूतावास के राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र मिला है. इस पत्र में झंडा लिपटा हुआ था. सूत्रों ने बताया कि पत्र में गाजा में इजरायल की कार्रवाई के बारे में बात की गई है और ‘बदला लेने’ का जिक्र किया गया है. दिल्ली पुलिस ने धमाके की जांच शुरू कर दी है.
दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने मंगलवार शाम को बताया, हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:08 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं. इस घटना में दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ. पुलिस ने इलाके में लंबी तलाशी ली. विस्फोट स्थल के पास इजरायली झंडे में लिपटा एक पत्र मिला. सूत्रों ने बताया कि एक पेज के टाइप किए पत्र में गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना की गई है. उसमें बदला लेने का भी उल्लेख किया गया है. पुलिस ने पत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की है और सबूतों को एकत्रित किया है, जिनकी साक्ष्य संबंधी प्रासंगिकता हो सकती है. इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. घटनास्थल पर जले हुए विस्फोटक का कोई निशान नहीं मिला. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञ कैमिकल विस्फोट की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं. आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने भी साइट की जांच की है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारे अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच के लिए भारतीय समकक्षों के साथ सहयोग कर रहे हैं.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीन समर्थित हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अचानक हमले कर दिया था. उसके बाद इजरायल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की. दुनियाभर में इजराइली मिशन हाई अलर्ट पर है.
Breaking News : किसके निशाने पर इज़रायल का दूतावास ?
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम धमाके की कॉल से मचा हड़कंप, दूतावास के पास धमाके की पुष्टि इजरायली एंबेसी की ओर से भी कई गई.#BreakingNews #Delhi #IsraelEmbassy @ramm_sharma @pramodsharma29 pic.twitter.com/TXr3WzMZNd
— Zee News (@ZeeNews) December 26, 2023