केरल : कोझीकोड में कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयर अरेबिया की फ्लाइट में आज सुबह बम की सूचना मिली। बम डिटेक्शन स्क्वाड और पुलिस जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। यह फ्लाइट कालीकट से शारजाह के लिए सुबह साढ़े 8 बजे टेक ऑफ करने वाली थी। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सुबह बोर्डिंग से पहले ग्राउंड स्टाफ को एक नोट मिला था। इस नोट में बम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरक्राफ्ट की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फ्लाइट की पिछली ट्रिप के किसी पैसेंजर ने यह नोट छोड़ा था। फिलहाल बम स्क्वाड की टीम से फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फ्लाइट अब साढ़े 8 घंटे की देरी के बाद शाम 5 बजे उड़ान भरेगी। पैसेंजर्स की असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। पुलिस ने कहा कि नोट को फ्लाइट में रखने वाले पैसेंजर की खोजबीन जारी है।
