मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम-ब्लास्ट की धमकी, छत्तीसगढ़ के कारोबारी के बेटे समेत 4 हिरासत में…

क्षेत्रीय राष्ट्रीय

मुंबई से उड़ने वाले तीन विमानों और मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दबिश देकर 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि चार नाबालिग कारोबारी के बेटे हैं। वहीं चारों ने ऐसा क्यों किया अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। सोमवार को फ्लाइट को बम की उड़ाने की धमकी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 239 यात्री सवार थे। बाकी दो विमान इंडिगो के थे, जो जेद्दाह व मस्कट जाने वाले थे। तीनों विमानों की तलाशी में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। इधर मुंबई-हावड़ा मेल को टाइमर बम से उड़ाने की धमकी मिली। ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोककर जांच की गई। दो घंटे बाद इसे रवाना कर दिया गया।

वहीं जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया X पर एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से है। जिसके बाद मुंबाई पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची। 5 सदस्यीय विशेष पुलिस की टीम राजनांदगांव में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में नांदगांव में 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर ही है। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम गठित की थी।