बनारस से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 11072 है। इसमें बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन बनारस से मुंबई की ओर जा रही थी। बम की सूचना के बाद ट्रेन को बीना स्टेशन प्लेट फॉर्म नम्बर 1 पर खड़ा कर दिया गया। मामले की सुचना मिलते ही RPF, GRP, लोकल थाना, बीना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन में सर्चिंग का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।
