मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

राष्ट्रीय

मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी। बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर उसे आइसोलेशन बे में रखा गया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है। मौके पर अधिकारी, पुलिस और सीआईएसएफ के जवान पहुंचे हैं। जांच शुरू कर दी गई है। यात्रियों के सुरक्षित निकाला गया है। आगे और जानकारी दी जाएगी। एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से केरल के तिरुवनंतपुरम आ रही थी। अथॉरिटी को एक मेल आया। इस मेल में फ्लाइट के अंदर बम होने की धमकी दी गई। तत्काल अफसरों ने अलर्ट जारी किया। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। विमान में 135 यात्री सवार थे। खतरे की सूचना मिलने पर यात्री भी घबरा गए। हालांकि उन्हें शांत रहने को कहा गया। तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जारी बयान में कहा गया, ‘एआई 657 (बीओएम-टीआरवी) ने 22 अगस्त, 2024 को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर बम के खतरे की सूचना मिली। 7 बजकर 36 मिनट पर टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। यह अब आइसोलेशन बे में खड़ा है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हवाई अड्डे का संचालन वर्तमान में निर्बाध है।’