उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में 15 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। अलेप्पो के मनबीज शहर के बाहरी इलाके में खेतिहर मजदूरों को ले जा रही कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 14 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 महिलाएं घायल हैं। अलेप्पो के मनबीज में पिछले साल दिसंबर में बशर अल असद का तख्तापलट के बाद भी हिंसा जारी है।
सीरिया में हाल ही में अंतरिम सरकार की स्थापना की गई है। हालांकि ये सरकार लगातार इस्लामिक स्टेट (ISIS) और अन्य आतंकी संगठनों की चुनौतियों से जूझ रही है। शनिवार को भी मनबीज में एक कार बम विस्फोट में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी और 9 घायल हुए थे। सीरिया में हाल ही में विद्रोही गुट तहरीर अल शाम के नेता अबु मोहम्मद अल जुलानी जिन्हें अहमद अल-शरा के नाम से भी जाना जाता ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। इसके बाद वो रविवार को अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। 2011 में अरब क्रांति के समय सऊदी उन अरब देशों में से एक था जिसने सीरिया में बशर अल असद को सत्ता से हटाने की कोशिश की थी। इसके लिए विद्रोही ग्रुप्स को पैसे भी दिए गए थे। हालांकि असद ने रूस और ईरान की मदद से विद्रोह को काबू कर लिया था।