बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकालने के दौरान मुस्लिम पक्ष के द्वारा बम फोड़ने से दूसरे समुदाय की लड़की घायल हो गई। उसके बाद घायल लड़की के परिजन और स्थानीय सड़क जाम कर जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची नवगछिया थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग किसी की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने हंगामा करने वाले पक्ष के एक युवक को पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस का घेराव कर लिया और युवक को अपने साथ भगा ले गई। वहीं, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद है। वहीं, बताया जा रहा है कि घायल लड़की का एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।