वेनेजुएला की राजधानी काराकास में मिलिट्री बेस और एयरपोर्ट पर बमबारी, राष्ट्रपति मादुरो ने किया इमरजेंसी का ऐलान
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में आज शनिवार तड़के कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों को देखा गया. आसमान में गरजते विमानों ने काराकास बर बम गिराए, धमाकों से इमारतें हिल गईं और शहर के ऊपर धुएं का गुबार उठता दिखा. वेनेजुएला की कैपिटल सिटी के दक्षिणी इलाके में, जहां एक बड़ा सैन्य अड्डा स्थित है, धमाके के बाद अंधेरे में डूब गया. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, कम से कम सात धमाके सुनाई दिए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शहर में धमाकों के पल कैद हुए हैं.
वेनेजुएला की सरकार ने एक आधिकारिक बयान में अमेरिका पर अपने नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले शुरू करने का आरोप लगाया है. निकोलस मादुरो की सरकार ने अमेरिकी हमले को सैन्य आक्रामकता बताते हुए इसकी निंदा की है. वेनेजुएला की सरकार ने कहा कि ये हमले कराकस के साथ-साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में हुए हैं. ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. हालांकि, अमेरिका ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में बड़े विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं।
CNN के पत्रकारों के हवाले से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जबकि विस्फोटों के बाद आसमान में विमानों की आवाज भी सुनाई दी है।
हालांकि अभी तक इन विस्फोटों के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन जिस तरह से… pic.twitter.com/uGradrIYhM
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) January 3, 2026
ट्रंप ने मादुरो पर मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों और अमेरिका में अवैध प्रवासियों के घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका का कोई भी हमला मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से होगा. वहीं दूसरी ओर, मादुरो ने ट्रंप पर वेनेजुएला को उपनिवेश बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि ट्रंप देश के विशाल ईंधन भंडारों पर कब्जा करना चाहते हैं. अमेरिका उन कई देशों में शामिल है जिन्होंने 2024 में मादुरो की कथित चुनावी जीत का विरोध किया था.
