भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF को बड़ी सफलता, 3 करोड़ के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है यहां एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 3 करोड़ रुपए के 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. इनको तस्करी के लिए लाया गया था. सोने का वजन का 3.420 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 95 लाख 90 हजार 182 है. इसके साथ ही यहां से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी 2025 को सीमा सुरक्षा बल की 143वीं बटालियन को खुफिया सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा पर सोने की तस्करी होने वाली है. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस इलाके में घात लगाया. उस दिन शाम को करीब 5 बजे के एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बीओपी बिठारी कैंप के पास पहुंचा. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोक लिया. उससे पूछताछ और गहन तलाशी के बाद बाइक के पेट्रोल टैंक के नीचे छिपाए गए 25 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. उसे तुरंत जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. उसे आगे की कार्रवाई के लिए बीओपी बिठारी लाया गया. वहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो उत्तर 24 परगना जिले के पदमविला गांव का निवासी है वो पिछले दो महीनों से एक बांग्लादेशी तस्कर के संपर्क में था. उसे बिठारी मार्केट के पास सड़क किनारे एक निर्धारित स्थान पर सोने की खेप छोड़ने का निर्देश दिया गया था. उसे 1500 रुपए का भुगतान किया जाना था. लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के कारण साजिश नाकाम हो गई. जवानों ने उसे पकड़ लिया. आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग की मदद ली जा रही है