देशभर में ‘बुलडोलर वाला एक्शन’ चर्चा में है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर पहुंचे हैं. गुरुवार को बोरिस जॉनसन अहमदाबाद पहुंचे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा भी चलाया. ब्रिटिश पीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वडोदरा में जेसीबी प्लांट का दौरा भी किया. इस दौरान खास बात ये रही कि बोरिस जॉनसन बुलडोजर पर बैठे नजर आए. बता दें कि बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही कारोबारियों से बात भी करेंगे. कल दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात तय है.
वडोदरा में बुलडोजर पर चढ़े नजर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, देखें वीडियो…#Gujarat #BorisJohnsonInIndia #BorisJohnson #India #NewsNationTV pic.twitter.com/4OCa0bhHwz
— News Nation (@NewsNationTV) April 21, 2022