महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर शुक्रवार (8 सितंबर) को एक शख्स ने हल्दी पाउडर डाला। दरअसल, धनगर (चरवाह) समुदाय को दो लोग मंत्री के पास मराठा आरक्षण से जुड़ी मांगें लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मंत्री को अपनी मांगों का लेटर सौंपा। राधाकृष्ण लेटर पढ़ने लगे, इसी दौरान एक शख्स ने जेब से जल्दी की पुडिया निकालकर मंत्री के सिर पर उड़ेल दी।
शख्स की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद मंत्री के सहयोगियों ने जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई की। यह घटना सोलापुर जिले के सरकारी रेस्ट हाउस में हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मंत्री पर हल्दी डालने वाले शख्स की पहचान शेखर बंगले के रूप में हुई है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि मैंने अपने समुदाय के मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया। मेरी सरकार से मांग है कि धनगर समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के तहत आरक्षण दिया जाए। अगर मेरी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो मैं मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों पर भी काला रंग फेकूंगा।
धनगर आरक्षणाच्या मुद्द्यावर धनगर समाज आक्रमक
महसूलमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटलांवर धनगर कृती समिती सदस्यानं भंडारा टाकला
धनगर आरक्षणाच्या मुद्द्यावर आक्रमक भूमिका!
निवेदन देताना भंडारा टाकल्याचा प्रकार#धनगर #आरक्षण @RVikhePatil @Dev_Fadnavis @GopichandP_MLC pic.twitter.com/elbVDbbciH— Pawan Gawai (@pawangawai28) September 8, 2023
मंत्री ने शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की
इस मामले पर मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। हल्दी पाउडर का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है, जिसे पवित्र माना जाता है। मैंने शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
पत्रकारों ने मंत्री से पूछा कि आपके सहयोगियों ने शख्स को पीटा था, इसे आप कैसे देखतें हैं? जवाब में राधाकृष्ण ने कहा कि उस समय सहयोगियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है, वह त्वरित प्रक्रिया थी। हालांकि, बाद में मैंने अपने सहयोगियों को शेखर के पीछे जाने से रोक दिया था।