हफ्ते पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 10:45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1424 पॉइंट ( 2.40% ) की बढ़त के साथ 60,701 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 371 (2.1%) अंको की बढ़त के साथ 18,041 पर कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 488 पॉइंट की बढ़त के साथ 59,764 पर खुला। वहीं NSE का निफ्टी भी 139 अंको की बढ़त के साथ 17,809 पर खुला। सबसे ज्यादा बढ़त HDFC, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में दिखी। बैंक के शेयर्स में तेजी और ऑटो में गिरावट रही।
ऑटो और IT इंडेक्स लाल निशान में
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 हरे निशान में हैं। जबकि दो इंडेक्स ऑटो -0.05% और आईटी इंडेक्स (-0.19%) में गिरावट है। इसमें सबसे ज्यादा फाइनेंशियल सर्विस में 4.22% की बढ़त है वहीं निफ्टी बैंक में 3% की बढ़त है। प्राइवेट बैंक 2.77% की तेजी है। रियल्टी इंडेक्स 0.20% चढ़ा। वहीं मीडिया 0.12%, और FMCG इंडेक्स में 0.17% की बढ़त है।
HDFC और HDFC बैंक का विलय होगा
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड के साथ विलय करेगा। इस डील से HDFC लिमिटेड के शेयरधारकों को 25 शेयरों के लिए बैंक के 42 शेयर प्राप्त होंगे। HDFC लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारक HDFC बैंक के 41% हिस्सेदार होंगे।
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा ऋणदाता में रखे गए शेयरों को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे HDFC बैंक पूरी तरह पब्लिक कंपनी बन जाएगी। इस एलान के बाद HDFC बैंक के शेयरों में 10% की तेजी आई, जबकि HDFC लिमिटेड में 13% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले हफ्ते करीब 3% की बढ़त रही
बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3% की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। क्रूड की कीमतों में आई नरमी से बाजार को सपोर्ट मिला। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1914.49 अंक यानी 3.33% की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 517.45 अंक यानी 3.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ।