अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ देश-विदेश में फायर फैला रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था कि पहले दिन ‘पुष्पा 2’ कुछ न कुछ कमाल करेगी. और पहले दिन यही हुआ. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 175 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं इसकी पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 294 करोड़ रुपये थी. अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. फिर भी इस फिल्म ने अच्छी रफ्तार बनाई हुई है. दूसरे दिन भारत में ‘पुष्पा 2’ ने 90 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ पिक्चर का दो दिन का टोटल कलेक्शन 265 करोड़ नेट तक पहुंच गया है. फिल्म के तेलुगू वर्जन को हिंदी ने पीछे छोड़ दिया है. तेलुगू वर्जन की कमाई 27.1 करोड़ रुपये हुई है, तो वहीं हिंदी में 56.9 करोड़ रुपये की कमाई की गई है.
इसके तमिल वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये, मलयालम वर्जन ने 1.9 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन ने 60 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्जन का टोटल कलेक्शन इस वक्त 125.3 करोड़ रुपये और तेलुगू वर्जन 118.05 करोड़ रुपये है. इसी के साथ इसने फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन के दो दिन के कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है. ‘पुष्पा’ का हिंदी कलेक्शन 108 करोड़ रुपये था. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. इस हिसाब से ‘पुष्पा 2’, दो दिन में इतनी बड़ी कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है. साथ ही अपने पहले फ्राइडे में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ‘पुष्पा 2’ पहली हिंदी फिल्म बन गई है.