प्रभास की ‘सालार’ को 22 दिसंबर को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। इसने ओपनिंग डे पर ओवरसीज 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके साथ ही ये साल 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बन गई। दूसरे दिन यानी कि शनिवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। इसका दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 295.7 करोड़ रहा। इसके बाद अब तीसरे दिन यानी कि रविवार को प्रभास की एक्शन फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गई। अब ताजा आंकड़ों की मानें तो ये 400 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए तैयार है। इस आंकड़े से महज कुछ ही कदम पीछे है।
‘सालार’ ने रविवार को दुनियाभर में 325 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, चौथे दिन यानी कि सोमवार को लेकर कहा जा रहा है कि क्रिसमस की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिलेगा, जिसके बाद ये चार दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
अगर, ‘सालार’ के इंडिया कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार यानी कि तीसरे दिन करीब 61 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसका इंडिया कलेक्शन 208.05 करोड़ पहुंच गया है। इसके बाकी दो दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन भारत में 90.7 करोड़ और शनिवार दूसरे दिन 56.35 करोड़ का बिजनेस किया था।