उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूटी पर रोमांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरदोई में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें बाइक पर सवार एक युवक अपनी महिला मित्र को आगे बैठाकर तेज़ रफ़्तार में बाइक चलाते दिख रहा है. अब पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर बाइक चला रहे कपल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाइक पर रोमांस करते प्रेमी युगल का वीडियो आज सुबह का ही बताया जा रहा है. यह वीडियो सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास का है. वीडियो में बाइक पर सवार युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर आगे बैठाकर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बाइक को तेज़ रफ़्तार से चलाते नजर आ रहा है.
बाइक पर रोमांस…
वायरल #Video यूपी के हरदोई का है.#ViralVideos #Hardoi #Uttar_Pradesh pic.twitter.com/BOYsInaLlt
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) February 21, 2023
बीच-बीच में बाइक पर आगे बैठी युवती-युवक से रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बीच सड़क पर बाइक पर रोमांस का यह वीडियो पीछे जा रहे किसी कार सवार ने बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इससे पहले लखनऊ में स्कूटी और कार के अंदर खड़े होकर प्रेमी युगल के रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो सामने आने के बाद दोनों मामलों में कार्रवाई की गई थी. अब हरदोई जिले में बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो में बाइक के नंबर के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर ट्रेस होते ही कपल के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.