प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं इसी क्रम में पीएम मोदी का सूरत में एक प्रोग्राम था. प्रधानमंत्री इसमें शामिल होने के लिए ओपन कार से जा रहे थे. तभी एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला.पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित भीड़ रैलिंग के दूसरी ओर खड़ी हुई थी. इसी भीड़ में एक युवा भी खड़ा हुआ था. वह प्रधानमंत्री को देखकर भावुक हो गया. युवक के हाथों में एक खूबसूरत तस्वीर थी, इसमें पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन का स्कैच बना हुआ था. जैसे ही प्रधानमंत्री की गाड़ी वहां से गुजरी तो युवक भावुक हो गया, उसकी आंखों से आंसू बह निकले. ये पूरा दृश्य पीएम मोदी ने देखा तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दी. इसके बाद युवक ने पीएम मोदी को स्कैच भेंट किया. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल इसे स्वीकार किया, बल्कि उस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. यह भावुक पल वहां मौजूद लोगों के लिए भी यादगार बन गया. इतना ही नहीं, पीएम मोदी के प्रति इस खास सम्मान और प्यार ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं प्रधानमंत्री ने भी शख्स के इस स्नेह को विनम्रता के साथ स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये तस्वीर चीन या उत्तर कोरिया की नहीं, भारत के सूरत की है। जहां मोदी के हाथ हिलाने भर से एक युवक भावुक होकर रो पड़ा। यह सिर्फ भक्ति नहीं, पाखंडी राजनीति का चरम दौर है। लोकतंत्र में सवाल करने वाले नागरिक चाहिए, आंसू बहाने वाले भक्त नहीं। pic.twitter.com/RmRkWS0bVS
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) March 8, 2025