मध्य प्रदेश : भोपाल में सुसाइड का एक हैरान करने वाला केस सामने आया है भोपाल की शूटिंग अकादमी में रहकर शूटिंग सीख रहे एक 17 साल के लड़के ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है गोली लगने के बाद लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता खेल विभाग में ही सीनियर अफसर हैं पुलिस के मुताबिक शूटर का नाम यथार्थ रघुवंशी है. यथार्थ ने खुद को शॉट गन से छाती पर गोली मारी है. यह पूरा घटनाक्रम रेस्ट रूम में हुआ है. मृतक यथार्थ रघुवंशी मध्य प्रदेश के ही अशोक नगर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक यथार्थ पिछले 2 सालों से शूटिंग अकादमी में रहकर प्रैक्टिस कर रहा था. सुसाइड का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मामला रातीबड़ थाना इलाके का है. पुलिस अकादमी स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.
Bhopal- नाबालिग ने गोली मारकर की खुदकुशी
अशोक नगर का रहने वाले नाबालिग ने शूटिंग एकेडमी में गोली मारी, दो सालों से शूटिंग एकेडमी में रह रहा था।#Bhopal #Breakingnews #ShootingAcademy pic.twitter.com/bQ6Uem7KNO— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) December 2, 2024