जांजगीर-चांपा : बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के पति को धारदार हथियार से मार-डाला, मर्डर के वक्त सामने खड़ी थी पत्नी

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के पति को गैंती से वार कर मार डाला। मर्डर के वक्त मृतक की पत्नी भी मौजूद थी। चेहरे और सीने पर गंभीर चोट के निशान हैं। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है वारदात को अंजाम देने वाले संदेही को पुलिस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना रविवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। आरोपी स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाकर अमरनाथ पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैती को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक की पत्नी का एक गैर युवक से अवैध संबंध था। महिला का प्रेमी रविवार को अपनी प्रेमिका के घर आया और प्रेमिका के पति को कुदाल से वार कर हत्या कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस संदेही व उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, अमरनाथ केंवट की पत्नी का एक गैर व्यक्ति से अवैध संबंध था। प्रेमी रविवार को अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और कुदाल से प्रेमिका के पति अमरनाथ केंवट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। अमरनाथ की हालत गंभीर थी उसे गंभीर अवस्था में अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। आखिरकार वह दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर अकलतरा टीआई भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर आरोपी की तलाश कर रही थी। आखिरकार आरोपी पुलिस हिरासत में आ गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।