breaking : National Games में आकर्षी ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, जीता गोल्ड

क्षेत्रीय

रायपुर : 36 National Games 2022 में छत्तीसगढ़ का जलवा बरकरार हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने महिला एकल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मालविका को हराकर प्रदेश का मान बढ़ाया हैं। इससे पहले आकर्षी ने सेमीफइनल मुकाबले में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया था।