‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने पुलिस से फरार होने के दौरान ही अपना एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार से अपील करता हुआ दिख रहा है.
वीडियो में अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की है. उसने कहा है कि कौमी मसलों को हल करने के लिए सरबत खालसा बुलाया जाए.
फरारी के दौरान अमृतपाल का सबसे नया वीडियो, देश और दुनिया से अपील कर रहा है
हमारे साथियों पर NSA लगाकर असम भेजा जा रहा है। pic.twitter.com/i3Ni24M3lz— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 29, 2023