बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पटना के मनेर महावीर टोला गंगा नंदी घाट पर यात्रियों से भरी नाव डूब गई. बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक 7 लोग लापता हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से नाव पर सवार यात्रियों की खोजबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मनेर पुलिस सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.