पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं, तभी यह हादसा हो गया. तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर काफी तेज थी. वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई.
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में से किसी में नहीं थे.
बता दें कि इस एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस्लामाबाद की ओर जा रहे हैं. तोशखाना मामले में उनकी सुनवाई होनी है.
#BreakingNow: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले में बड़ा हादसा, 3 गाड़ियां आपस में टकराईं@SwetaSri27 #Pakistan #ImranKhan #Accident pic.twitter.com/fwhdbtyaIr
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 18, 2023
पूर्व पीएम को अदालत से झटका
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हाल ही में अदालत से उस वक्त झटका लगा जब कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. अदालत ने 18 मार्च तक इमरान को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश भी दिया. इसी के बाद इमरान आज अदालत में पेशी के लिए जा रहे हैं.
तोशखाना मामले में होनी है इमरान खान की गिरफ्तारी
कुछ दिनों पहले पूर्व पीएम इमरान खान अरेस्ट वारंट को खारिज करवाने के लिए याचिका दायर की थी. दरअसल इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले में पहले से अरेस्ट वारंट जारी हो रखा है.
इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस
पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन इमरान खान फरार हो जाते हैं. इस मामले में पाकिस्तान के मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक हथकंडा अपनाया था. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूद गए थे.