breaking : रोड शो के दौरान अचानक पीएम मोदी के करीब पहुंचा शख्स, सुरक्षा में चूक का विडियो सामने आया…देंखे

राष्ट्रीय

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक शख्स उनके काफी करीब आ गया. उस शख्स के करीब आने से सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गईं और उन्होंने तुरंत उसे दूर किया. अभी के लिए पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

उस वीडियो में जब पीएम मोदी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं, तब एक शख्स तेजी से उनकी ओर बढ़ता है. उसके हाथ में माला होती है. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत वहां से हटा देते हैं और पीएम का रोड शो जारी रहता है. अभी के लिए पुलिस ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है. इसे सुरक्षा में सेंधमारी के रूप में नहीं देखा जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने आए हैं. इस कार्यक्रम के बारे में पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा था कि इस प्रकार के मंच विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करने का काम करते हैं. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को भी जोर मिलता है. इस बार हुबली में जिस राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है, उसकी थीम ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ रखी गई है.