ब्रेकिंग : आबकारी केस में संजय सिंह के घर ED का छापा, केजरीवाल ने कही ये बात

राष्ट्रीय

ED Raids on Sanjay Singh House: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में छापेमारी की. ईडी के एक्शन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हार जाएंगे और ये उनके हताश प्रयास हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ईडी और सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी.

संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिलेगा: केजरीवाल

संजय सिंह (Sanjay Singh) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘पिछले 1 साल से हम देख रहे हैं कि कथित शराब घोटाले का शोर कर रखा है. 1000 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं, लेकिन एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई है. यह बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं. खूब जांच कर ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. तथाकथित शराब घोटाले में एक साल से जांच चल रही है और अब तक कुछ नहीं मिला. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला है. चुनाव आ रहे हैं और 2024 के चुनाव में इनको लगता है कि ये लोग हर रहे हैं तो हराते हुए आदमी की आखिरी डेसपरेट कोशिश नजर आ रही है. कल पत्रकारों के ऊपर हुआ और आज संजय सिंह के ऊपर हुआ है. अभी चुनाव तक देखो शायद आपके ऊपर भी हो जाए.’

आतिशी का बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ‘उन्होंने ईडी और सीबीआई के सैकड़ों अधिकारियों को लगा दिया. लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर अत्याचार किया गया. लेकिन, अब तक केंद्र सरकार और उनकी एजेंसियां एक रुपये का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई हैं. इससे पता चलता है कि बीजेपी AAP से डरती है. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी जानते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे हारने वाले हैं. इस हार के डर से वे आप नेताओं और पत्रकारों पर छापे मार रहे हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि उन्हें संजय सिंह से भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं मिलने वाला है.’

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में ईडी का एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के परिसरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए. ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी. ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. आप ने इस आरोप का खंडन किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLI) के तहत एक मामला दर्ज किया था.