मध्यप्रदेश के मुरैना में पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. हादसे में पूरा मकान ध्वस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे हैं.
मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की घटना है. यहां अचानक पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. इसके बाद ये पूरी इमारत ध्वस्त हो गई. गोदाम के मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं. इस मकान में किराएदार भी रह रहे थे.
मुरेना में रिहायशी इलाक़े में बने पटाखा के अवैध गोदाम में धमाका तीन की मौत सात घायल, एक के और दबे होने की आशंका @ABPNews pic.twitter.com/wgXAlrOvlf
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 20, 2022
विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते थे.