गुजरात के राजकोट शहर में गुरुवार सुबह एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि पूरे मार्केट के अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण हो गई थी कि दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार आग राजकमल नाम के फर्नीचर गोदाम में लगी थी। गोदाम में काफी मात्रा में केमिकल और फॉम भी रखा था, जिससे आग विकराल हो गई। सूचना मिलते ही पहले दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके बाद अन्य इलाकों से 6 और गाड़ियां भेजी गईं।
60 से 70 लाख का फर्नीचर जला
राजकमल फर्नीचर गोदाम के मालिक राजेशभाई परसाना ने बताया कि गोदाम में ही 60 से 70 लाख का फर्नीचर जल गया है। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। आग के भीषण होने के चलते पूरा मार्केट खाली करा लिया गया है।
आग ग्राउंड फ्लोर से टॉप फ्लोर तक फैल गई
फायर चीफ ऑफिसर आईवी खेर ने बताया कि हमें मावड़ी आनंद बांग्ला चौक के पास राजकमल स्टील फर्नीचर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसलिए तुरंत मावड़ी फायर स्टेशन से एक गाड़ी भेजी गई। हालात बिगड़ने की सूचना मिलने पर और गाड़ियां बुलाई गईं। आग ग्राउंड फ्लोर से टॉप फ्लोर तक पहुंच गई थी। पूरी बिल्डिंग खाक हो चुकी है। आग पर काबू पा लिया गया है।
गोदाम में मौजूद सभी 60 कर्मचारी सुरक्षित
फर्नीचर गोदाम के मालिक राजेशभाई बताया कि कर्मचारी फर्नीचर गोदाम में काम कर रहे थे, तभी बिजली के तारों से चिंगारियां निकलीं और आग फैल गई। खुशकिस्मती से गोदाम में काम करने वाले सभी 60 कर्मचारी बाहर निकल आए थे।