हैदराबाद: तेलंगाना में शॉर्ट सर्किट के कारण फलकनुमा एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई है. यह आग यह घटना यदाद्रि भुवनागिरी जिले के पगिडीपल्ली और बोम्मईपल्ली के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि सतर्क अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को वहीं रोक दिया और दो बोगियों में सवार यात्रियों को उतार दिया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से चार बोगियां जलकर राख हो गई हैं.
