FIDE World Cup Chess Tournament: भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए. उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. फाइनल के तहत दो दिन में दो बाजी खेली गईं और दोनों ही ड्रॉ पर खत्म हुईं. इसके बाद टाईब्रेकर से नतीजा निकला.
World no.1 Magnus Carlsen plays a fantastic endgame, and takes down Praggnanandhaa in the first 25+10 Rapid tiebreak game with the Black pieces.
Praggnanandhaa is in a must-win situation with Black in the next game to level the scores and force further tiebreaks!
Photos: Shahid… pic.twitter.com/EBfaR70w0v
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 24, 2023
बता दें कि तीन दिन तक चले फाइनल मुकाबले में 4 बाजियों के बाद नतीजा निकला. 18 साल के प्रज्ञानंद ने दोनों बाजियों में 32 साल के कार्लसन को कड़ी टक्कर दी. दोनों के बीच पहली बाजी 34 चालों तक गई थी, मगर नतीजा नहीं निकल सका. जबकि दूसरी बाजी में दोनों के बीच 30 चालें चली गईं.
दोनों बाजी ड्रॉ होने के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को टाईब्रेकर से नतीजा निकला. कार्लसन ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है. अब वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर उन्हें बतौर इनाम एक लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.