breaking : बिहार के उद्योग मंत्री के ठिकानों इनकम टैक्स का छापा

राष्ट्रीय

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। समीर महासेठ के पटना आवास सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापेमारी की गई। आईटी की टीम खाना, पानी लेकर कार्रवाई करने पहुंची है। पानी की बोतल और खाना लेकर टीम अंदर जाती दिखी है। बता दें कि समीर महासेठ RJD कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं। इनका पुराना व्यवसायिक काम भी रहा है। इनके पिता भी विधायक थे। समीर महासेठ एमएलसी भी रह चुके हैं।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1593125430894399488

यहां चल रही है रेड

बोरिंग रोड में समीर महासेठ का घर
आर ब्लॉक में आम्रपाली कैफे स्थित ऑफिस
कैफे वाली कैंपस में ही साकार कंस्ट्रक्शन, इसमें समीर महासेठ का साला पार्टनर है