ब्रेकिंग : यूक्रेन में बड़ा हादसा, बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, गृहमंत्री समेत 16 की मौत…देंखे विडियो

अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 3 मंत्रियों की मौत हो गई है. मरने वालों की तादाद 16 बताई जा रही है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं. इसलिए अनुमान है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है. हादसा कीव के करीब स्थित ब्रोवेरी शहर में हुआ है.

यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने पॉलिटिको को बताया कि इस हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े 3 मंत्रियों की मौत हुई है. इनमें यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं. कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने सोशल मीडिया पर कहा कि दुर्घटना दुर्घटना के समय किंडरगार्टन (बच्चों के स्कूल) में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे.