ब्रेकिंग : NIA को मिला धमकी भरा मेल, ‘तालिबान से जुड़ा शख्स मुंबई में हमला करेगा’

राष्ट्रीय

एनआईए मुंबई कार्यालय में आए एक ईमेल से वहां के अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साझा की गई. इस पर मामले की जांच शुरू हुई.

पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते को अलर्ट किया गया

गौरतलब है कि एक एजेंसी से अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को गुरुवार को एक ईमेल मिला था. इसके बाद शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को अलर्ट किया गया.

इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था

इस मामले में जांच करने पर पाया गया है कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है. इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था. पुलिस ने जांच की है, हालांकि इसमें कोई फैक्ट नहीं मिला है. संदेह है कि ये शरा