पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में सोमवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 2 पायलट समेत 6 पाकिस्तानी अफसरों की मौत हो गई. इसी बीच बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है. इतना ही नहीं BLA ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के दो कर्मियों का भी अपहरण किया है.