ब्रेकिंग : भानुप्रतापुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी होंगी कांग्रेस उम्मीदवार

क्षेत्रीय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। हम सब उनको शुभकामनाएं देते हैं। भानुप्रतापपुर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां।

भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर तैनात थीं। बच्चों को पढ़ाने का काम रहा है। जब निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया। उसी दिन दोपहर बाद ही सावित्री मंडावी ने टीचर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। पिछले सप्ताह कांकेर के चारामा में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में भी सावित्री मंडावी के समर्थन में नारे लगाए गए थे।