रूस से गोवा आ रहे एक चार्टेड प्लेन को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं. प्लेन ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच में ही उसे सुरक्षा संबंधित अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है.