Kubereshwar Dham News: मध्य प्रदेश में सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम चितावलिया हेमा में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रुद्राक्ष वितरण महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है. कथा के पहले ही दिन बनी अफरा तफरी की स्थिति के बीच आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का ये निर्णय लिया है. हालांकि इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख कथा जारी रहेगी.
जानकारी के अनुसार, सीहोर के नजदीकी कुबेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण व शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है. कथा के पहले ही दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर कोहराम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे अल सुबह से देर रात तक जाम रहा. शुक्रवार को भी इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम के हालात बने हुए हैं. वाहन रेंग रहे हैं, लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. वहीं कथा के पहले ही दिन कुबेश्वर धाम पर धूप में खड़ी एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे सहित महिला पुरुष अपनों से बिछड़ गए हैं.
बता दें कि कुबेश्वर धाम पर लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहले ही दिन आ पहुंचे. बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं की वजह से यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण के लिए लगाए गए 32 काउंटरों में श्रद्धालुओं तोडफ़ोड़ कर दी, वहीं व्यवस्था के लिए लगाई गई बल्लियां भी उखाड़ फेंकी. आयोजन स्थल पर बने कोहराम के चलते आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का निर्णय लिया है. आज से कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष नहीं मिलेंगे.