America Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दीं. इस गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. हालंकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया है. यह वारदात अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही का पता चलते ही पुलिस ने वॉलमार्ट के आसपास के इलाके को सील कर दिया है.
#BreakingNow: अमेरिका के #Virginia में वॉलमार्ट स्टोर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, करीब 10 लोगों की मौत@SwetaSri27 #America #Firing pic.twitter.com/P3DiYoEEf6
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 23, 2022