ब्रेकिंग : दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हिलती रही धरती

राष्ट्रीय

दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि उत्तराखंड के खटीमा तक में झटके महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक वहां दोपहर के 2.25 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.