ब्रेकअप हुआ… मायूस ना हों, युवाओं की मदद करेगी यहां की सरकार, रखा करोड़ो का बजट

अंतरराष्ट्रीय

अगर कोई लव रिलेशनशिप में है और उसका ब्रेकअप हो गया है, तो उसे मायूस होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि ऐसे युवक और युवतियों के साथ अब न्यूजीलैंड की सरकार खड़ी है. ब्रेकअप से उबरने और डिप्रेशन में जाने से बचाने के लिए 16 से 24 साल के युवाओं के लिए जो कैम्पेन लॉन्च किया गया है, उसे सरकार ने सपोर्ट किया है. साथ ही इसके लिए भारी-भरकम बजट भी आवंटित करने का फैसला किया है.

दरअसल, ब्रेकअप के बाद कई मामलों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं. युवक-युवतियां गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में ‘लव बेटर कैम्पेन’ शुरू किया गया है. इसके जरिए युवाओं को ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में जाने से रोकने का प्रयास किया जाएगा.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड में यह कैम्पेन महिला मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन के सहयोग से बड़े पैमाने पर शुरू हुआ है. इस कैम्पेन के लिए उनके सामाजिक विकास और रोजगार मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट भी जारी किया है.

राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा- 1,200 से अधिक युवाओं ने हमें बताया कि ब्रेकअप के शुरुआती अनुभवों से निपटने के लिए उन्हें सपोर्ट की जरूरत है. युवाओं ने ब्रेकअप को एक आम चुनौती के रूप में पहचाना है.

युवाओं को दी जा रही है ट्रेनिंग

इस कैम्पेन के तहत यंग जेनरेशन को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वो ब्रेकअप के बाद उपजे हालातों का सामना कर सकें और डिप्रेशन में ना जाने पाएं. इसके अलावा युवाओं को जिम्मेदार फैमिली मेंबर बनने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वो किसी भी तरह के डोमेस्टिक वायलेंस में शामिल न हों. इस कैम्पेन से युवक या युवतियां मैसेज, कॉल या ईमेल के जरिए जुड़ सकते हैं.

2022 में आई एक रिसर्च रिपोर्ट के बाद यह कैम्पेन चलाने का फैसला लिया गया. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 16 से 24 साल तक की उम्र के लगभग 87% न्यूजीलैंड के युवाओं का ब्रेकअप हुआ और इसके बाद डिप्रेशन में आकर इनमें से ज्यादातर ने गलत कदम उठाने की कोशिश की. इसी के बाद यूथलाइन संस्था की तरफ से ‘लव बेटर कैम्पेन’ लॉन्च किया गया.