BRICS Games : इंडिया ने रचा इतिहास, टेनिस टीम ने पहली बार जीता सिल्वर और कांस्य मेडल

खेल

साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित BRICS गेम्स में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारत को एतिहासिक मेडल दिलाया है। मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में टेनिस टीम ने पहली बार सिल्वर और ब्रान्ज़ मेडल जीता।

भारत ने कुल 9 मेडल जीते
इसी के साथ भारतीय टीम ने अलग-अलग खेलों में कुल 9 मेडल अपने नाम किए जिसमें भारतीय पुरुष टेनिस टीम ने सिल्वर मेडल जीता। टीम में अजय मलिक, ध्रुव हीरापारा, अजय कुंडू, ऋतब्रत सरकार ने इस जीत को प्राप्त किया और सिल्वर मेडल को अपने नाम किया।, जहां एक तरफ पुरुष टीम धूम मचा रही थी वहीं महिला टीम कहाँ पीछे रहने वाली थी। इसी के साथ भारतीय महिला टेनिस टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।

महिला विजयी टीम में वैष्णवी अडकर, संदीप्ति सिंह राव, कशिश भाटिया शामिल थी जिन्होंने भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया।

मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में टेनिस टीम ने पहली बार सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है। इसी से खुश होकर गुरुचरण सिंह ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और वे इस जीत से बहुत खुश हैं।