बिहार के जमुई में प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है एक लड़की ने तिलक और हल्दी की रस्म के बाद भागकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर जमकर ड्रामा हुआ. युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए. पुलिस जब युवक से पूछताछ करने पहुंची तो वो प्रेमिका से इसकदर लिपट गया कि उन्हें छुड़ाना पुलिसवाले के लिए भी टेड़ी खीर बन गई. इस दौरान युवक-युवती एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. घर में शादी की तैयारियों जोरों पर थी और रस्म भी शुरू हो चुकी थीं. घर में सभी लोग शादी को लेकर बेहद खुश थे लेकिन तभी इसमें प्रेमी की एंट्री हो गई जिसके बाद शादी की खुशियां टेंशन में बदल गई.
युवती शादी से ठीक 8 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई और मंदिर में जाकर उससे शादी रचा ली. लड़की को घर में नहीं देखकर घरवाले परेशान हो गए और फौरन पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवती अपने पति के साथ उसके गांव में रह रही है. पुलिस युवती के परिजनों के साथ वहां पहुंची तो युवक-युवती एक दूसरे से लिपट गए और अलग होने को तैयार नहीं हुए.
पुलिस जब युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाने की कोशिश करने लगी तो वो जाने को तैयार नहीं हुआ और युवती से लिपट गया. पुलिस को उसे अलग करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वीडियो में साफ तौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मर जाएंगे लेकिन साथ नहीं छोड़ेंगे.
बिहार : जमुई में तिलक और हल्दी की रस्म के बाद एक लड़की ने भागकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली
◆ FIR के बाद पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों एक दूसरे से लिपट गए
◆ दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया #Bihar | Bihar | Jamui | #Jamui pic.twitter.com/47bhVKI6GO
— News24 (@news24tvchannel) March 4, 2024