हरियाणा के पानीपत में दुल्हन को ससुरालवालों की तरफ से आया लहंगा पसंद नहीं आया तो उसने बारात लौटा दी। दुल्हन पक्ष के लोग सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने और जयमाला न लाने पर भी भड़क गए। इस दौरान जमकर हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। दुल्हन पक्ष के लोग का आरोप था कि लड़के वाले सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाए और जयमाला भी नहीं लेकर आए। जिसके बाद मैरिज पैलेस में दोनों पक्षों में जमकर धक्कामुक्की हुई। एक तरफ दुल्हन की मां ने लहंगा पुराना बताते हुए कहा कि इससे बदबू आ रही है। जबकि इस मामले में वायरल वीडियो में गुस्साया दूल्हा खुद ही लहंगा बैग में पैक करता नजर आया। विवाद बढ़ा तो किसी ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाते हुए माहौल शांत कराया।
लहंगे और ज्वेलरी को लेकर लड़की पक्ष ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद बारात अमृतसर लौट गई। दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी। घटना 23 फरवरी को भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल की है। अगले दिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया। लड़की की मां के मुताबिक वह मजदूरी करती हैं। अमृतसर में उन्होंने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था। अमृतसर से बारात आई। लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और आर्टिफिशियल जेवरात लाए। जयमाला तक नहीं लाए। जबकि दूल्हा पक्ष ने कहा कि जो लहंगा हम लेकर आए, लड़की वालों ने उसे पुराना बताकर फेरे कराने से मना कर दिया। हम 35 हजार में गाड़ी किराए पर लाए थे।