छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए है विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी रिकॉर्ड जीत दर्ज किया उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया. 2024 के लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल को कुल 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले थे. बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद थे। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद विष्णुदेव मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों की जगह खाली हो जाएगी। एक मंत्री का पद पहले से खाली है और दूसरा बृजमोहन की विदाई के बाद रिक्त हो जाएगा।
