छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बेटे की शादी में दिल खोलकर डांस किया। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल भी नजर आईं, जिन्होंने मिलकर शानदार डांस किया। दोनों का यह खुशहाल और जोशपूर्ण अंदाज विवाह समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों को आकर्षित कर रहा था। सांसद बृजमोहन और उनकी पत्नी ने अपनी जोड़ी से शादी के माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।
रायपुर: बेटे की शादी में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का डांस, पत्नी संग जमकर थिरके सांसद #brijmohanagrawal pic.twitter.com/9yyNEEXSsT
— BhilaiToday (@bhilaitoday) January 21, 2025