छत्तीसगढ़ के कोरबा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल से महिला चार महीने का बच्चा चोरी करके फरार हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में भर्ती बच्चे की मां को सदमा लग गया. डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती किया. बच्चे के लेकर जाती हुई आरोपी महिला हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है. जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कुरूडीह गांव की रहने वाली अंजू यादव दो दिनों से अस्पताल में एडमिट है. उसके साथ उसका चार महीने का बेटा भी था. पिछले दो दिनों से एक अज्ञात युवती अंजू और उसकी मां धीरा बाई के पास आकर बैठ रही थी. वह उनके बातचीत भी कर रही थी.
साथ ही अंजू के बच्चे को दुलारती भी थी. आरोपी महिला का कहना था कि उसके परिजन भी यहां पर एडमिट हैं. दो दिन में ही महिला अंजू और उसकी मां के साथ बेहद घुल मिल गई थी.
17 अगस्त को भी महिला उनके पास आई. धीरा बाई बेटी अंजू को खाना खिला रही थी. महिला ने उनसे कहा कि अंजू के खाना खाने तक वह बच्चे का ध्यान रखती है. महिला ने अंजू के बेटे को गोद में ले लिया और वार्ड में घूमने लगी. अचानक से वह बच्चे को लेकर वार्ड से बाहर निकल गई. खाना खिलाने के बाद धीरा बाई ने महिला को ढूंढने की कोशिश की. मगर, वह नहीं मिली. काफी देर बाद भी महिला वापस नहीं लौटी तो अंजू और उसकी मां धीरा बाई घबरा गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी.
अस्पताल में मचा हड़कंप
इसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया. सभी लोग बच्चे और उस महिला को ढूंढने लगे. अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. उसमें देखा कि एक महिला गुलाबी कपड़े में बच्चे को हॉस्पिटल से बाहर लेकर जा रही है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सुचना सिविल लाइन पुलिस थाना में दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला और बच्चे की तलाश शुरू की.
घटना के बाद बच्चे की मां को आया सदमा
इस मामले में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि घटना के बाद बच्चे की मां अंजू यादव सदमे में चली गई. उसे महिला वार्ड से शिफ्ट करके आईसीयू में भर्ती कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने कल ही पुलिस को जानकारी दे दी थी. अस्पताल में गार्ड मौजूद था और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए. उनकी तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग किया गया है. सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.