BRITHDAY SPECIAL : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन… सनी ने किया खास पोस्ट, बर्थडे पर लुटाया प्यार

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज 55वां जन्मदिन है। पिछले साल बॉबी को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली। फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए उन्हें 28 साल के करियर में पहली ब्लॉकबस्टर नसीब हुई।

इस फिल्म में बॉबी ने छोटा सा किरदार निगेटिव किरदार निभाया लेकिन उसके बावजूद उन्हें वो पॉपुलैरिटी मिली जो अब तक नहीं मिली थी। फिल्म इंडस्ट्री अब बॉबी को हाथोंहाथ ले रही है। बॉबी के पास बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और OTT से कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी के किरदार अबरार की मौत हो गई थी। लेकिन ये किरदार इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि अब मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट ‘एनिमल 2’ में बॉबी का रोल फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘एनिमल 2’ में बॉबी का किरदार और ज्यादा दमदार हो सकता है।

इसके जरिए बॉबी अपना तमिल डेब्यू करेंगे। फिल्म में साउथ स्टार सूर्या मेन लीड में हैं, जबकि बॉबी विलेन के रोल में दिखेंगे। बॉबी ने इस रोल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उनका नेवर सीन अवतार देखने को मिलेगा। कंगुवा इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें बॉबी विलेन बने नजर आएंगे। ये साउथ के वेटरन एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई है।

‘एनिमल’ के पहले, बॉबी देओल के करियर को ‘आश्रम’ वेब सीरीज से नया जीवनदान मिला था। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन भी 2024 में रिलीज होगा। सीरीज में बाबा निराला के किरदार में बॉबी को काफी सराहा गया था। सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे लाॅर्ड बॉबी।” हैशटैग में उन्होंने माय लाइफ भी लिखा है।