बड़ी खबर : रायपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर से आते समय हादसा

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। डिब्बे को पटरी से हटाने सहित राहत काम शुरू किया जा रहा है. मालगाड़ी नागपुर डिवीजन के आंध्र से लोड हुआ था. डिब्बों में आयरन और लोह अयस्क भरा हुआ था. रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही ये घटना हुई है. मालगाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी थी. इसी दौरान ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल राहत कार्य जारी है.