सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए 23 जून का दिन काफी यादगार बन गया है, दोनों ने पति-पत्नी के तौर पर नई जर्नी शुरू की है सोनाक्षी-जहीर ने ना तो निकाह किया और ना ही सात फेरे लिए, बल्कि कपल ने सिविल मैरिज करके दूजे का हाथ थामा है सोनाक्षी और जहीर की शादी में दोनों के परिवारवाले जश्न में डूबे दिखे. शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने भी बेटी-दामाद को अपना आशीर्वाद दिया. लेकिन शादी के किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेस के दोनों भाई लव और कुश सिन्हा नहीं दिखे. वो ना रजिस्टर मैरिज में दिखे और ना रिसेप्शन पार्टी में नजर आए. इकलौती बहन की शादी में दोनों भाइयों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद जहीर संग सोनाक्षी की शादी से उनके भाई खुश नहीं हैं. दोनों भाइयों की गैरमौजूदगी में सोनाक्षी के करीबी दोस्त और एक्टर साकिब सलीम ने भाई का फर्ज निभाया. जब सोनाक्षी ने वेडिंग वेन्यू में एंट्री की, तब व्हाइट फूलों से सजी चादर को एक्टर साकिब सलीम ने पकड़ा हुआ था. इस रस्म में भाई फूलों की चादर पकड़ते हैं. लेकिन सोनाक्षी के दोनों ही भाई शादी में कहीं नजर नहीं आए. सोनाक्षी इस दौरान इमोशनल होती दिखीं. उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए. एक्ट्रेस की शादी के फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं
