BRS नेता के कविता को दिल्ली कोर्ट में किया गया पेश…

राष्ट्रीय

दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ED की टीम ने उन्हें कल गिरफ्तार किया था. वहीं आज ईडी ने BRS नेता के. कविता को दिल्ली की अदालत में पेश किया. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में अदालत में पेश किए जाने के दौरान के. कविता ने कहा कि ‘हम इसके खिलाफ अदालत में लड़ेंगे.’ दिल्ली की आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है. एजेंसी ने तेलंगाना विधान परिषद सदस्य कविता को विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किया, जो जल्द ही मामले की सुनवाई कर सकते हैं. केंद्रीय एजेंसी कविता को कल शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी.

के. कविता के वकील ने ईडी पर उन्हें गिरफ्तार करते समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. वहीं बीआरएस नेता के. कविता के वकील ने दिल्ली की अदालत से कहा कि ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी ‘अवैध’ है. ED ने कहा कि उसने उच्चतम न्यायालय समेत किसी भी अदालत में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि कविता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. ईडी ने बीआरएस की गिरफ्तार नेता के. कविता पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाया.